विदर्भ

वृद्धों की सेवा ही सही अर्थो में पुण्यकर्म है

राज्यमंत्री बच्चू कडू का प्रतिपादन

  • तलवेल में भैय्यासाहब देशमुख पुण्यस्मरण समारोह

टाकरखेडा संभू/दि.14 – हमें जन नेता भैय्यासाहब देशमुख के विचारों की विरासत मिली है. तलवेल गांव का मेरे जीवन पर बडा प्रभाव है आजकल लोग वृद्धों का सम्मान नहीं करते. किंतु तलवेल में यह सब हो रहा है वृद्धों का सम्मान देखकर मैं गदगद हो गया हूं. वृद्धों की सेवा ही सही अर्थो में पुण्यकर्म है ऐसा प्रतिपादन शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किया. वे भैय्यासाहब देशमुख पुण्यस्मरण समारोह व वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर बतौर प्रमुख अतिथि के रुप मे बोल रहे थे.
स्थानीय बाबाराव सार्वजनिक शिक्षण संस्था तथा शंकर विद्यालय व्दारा भैय्यासाहब देशमुख पुण्यस्मरण समारोह व वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने की. समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड, कपास पणन महासंघ अध्यक्ष अनंत देशमुख, महा ऑरेंज संचालक श्रीधर ठाकरे, भक्तिधाम अध्यक्ष रविंद इंगोले, शशीमोहन देशमुख, जिला बैंक के संचालक आनंद काले, चंद्रशेखर देशमुख, सुधीर जगताप, सुजाता बोबडे उपस्थित थे.
इस अवसर पर नीलकंठ मोक्षधाम स्थित संतमूर्ति का लोकार्पण व उसके पश्चात राजाभाऊ देशमुख के हस्ते 170 वृद्धों का सम्मान किया गया. वहीं खो-खो खिलाडी भूषण वानखडे का पुलिस में चयन तथा अजीत कास्देकर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किए जाने पर सत्कार किया गया तथा विशाल मोहोड के कुंजबणा नामक कविता संग्रह का भी विमोचन किया गया. इस समय सुजाता बोबडे ने अपने पिता की स्मृति में शाला के डिजिटल रुम के लिए 50 हजार रुपए दान किए. समारोह में सर्वेश वानखडे, निलेश देशमुख, ऋषिकेश देशमुख का भी सत्कार किया गया. समारोह की प्रस्तावना श्रीधर बोकसे ने रखी व संचालन तुषार देशमुख ने किया व आभार माया मंगले ने माना.

Related Articles

Back to top button