विदर्भ

आगामी नगर पंचायत चुनाव निर्विरोध कर आदर्श स्थापित करें

भातकुली नगर पंचायत द्बारा विविध विकास कार्यो का शुभारंभ

  • विधायक रवि राणा (Ravi Rana) ने किया आहवान

भातकुली/दि.22 – आगामी नगर पंचायत चुनाव निर्विरोध संपन्न करवाकर आदर्श स्थापित करें ऐसा आहवान विधायक रवि राणा ने भातकुली की जनता से किया. विधायक राणा ने आगे कहा कि जनता की सेवा करना यही एकमात्र ध्येय है, व जनता के आर्शीवाद से मुझे ऊर्जा मिलती है. भविष्य में भातकुली विकास के कामों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे ऐसा भी उन्होंने यहां पर कहा. विधायक राणा द्बारा भातकुली नगर पंचायत अंतर्गत विविध विकास कार्यो के लिए 10 करोड रुपयों की राशि उपलब्ध करवायी गई थी. जिससे भातकुली तहसील का चेहरा मोहरा बदल गया और यहां पर विकास कार्य किए गए थे.
भातकुली नगर पंचायत द्बारा विविध विकास कार्यो का लोकार्पण रवि राणा के हस्ते किया गया. इस समय उनका नागरिक सत्कार किया गया. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से आहवान करते हुए कहा कि आगामी नगर पंचायत का चुनाव निर्विरोध संपन्न करवाकर आदर्श स्थापित करें. विधायक राणा द्बारा उपलब्ध करवायी गई 10 करोड रुपए की निधि से गांव के मुख्य रास्ते का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से बनाया गया. उसी प्रकार वाल्मिक भवन का भी निर्माण 50 लाख रुपए की निधि से किया गया, एवं समाज मंदिर व सर्वसुविधायुक्त श्मशाम भूमि, कब्रिस्तान यहां पर स्ट्रीट लाइट लगाए गए, चौक का सौंदर्यीकरण किया गया.
रमाई आवास योजना अंतर्गत 300 घरकुलों का वितरण किया गया, स्वच्छता अभियान अंतर्गत 900 शौचालय बनाए गए, सभी विकास कार्यो का विधायक रवि राणा के हस्ते लोकार्पण किया गया है. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा रेखा दिनेश पवार, उपाध्यक्ष गिरीश कासट व सभी पार्षदों ने विधायक राणा का सत्कार किया. इस समय सामदा पीठ के मठाधीश ज्ञानेश्वर भांडे महाराज, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, तहसील अध्यक्ष मंगेश इंगोले, आशीष कावरे, प्रवीण पवार, लता रायबोले, इरफान शाह, शुद्धोधन सिरसाट, महानंदा पवार, पार्षद परवीन तमीज खान, अ. शफीक अ. शरीफ, राजू रोडगे, प्रदीप थोरात, गणेश पाचकडवे, उमेश ढोणे, संतोष कोलटके उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button