विदर्भ

मां की अर्थी को सात बेटियों ने दिया कांधा

मंगरुलनाथ/दि.3 – मंगरुलनाथ निवासी सुमनबाई गेंदलाल रापलाई का वृध्दा अवस्था के चलते निधन हो गया. उनका बेटा न होने के कारण सात बेटियों ने ही बेटे की तरह अपना फर्ज अदा करते हुए मां की अर्थी को कांधा देते हुए पार्थिव अंत्यविधि पूरी की. महिलाओं व्दारा अंत्यसंस्कार किये जाने की चर्चा व सराहना गांव में की जा रही है. सुमनबाई की अंत्ययात्रा में रिश्तेदार और गांव के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button