विदर्भ

सेवन स्टार अस्पताल पर पांच लाख का जुर्माना

निगमायुक्त ने दिए ६.८६ लाख रुपए वापस देने के निर्देश

प्रतिनिधि/ दि.१५

नागपुर – शासन ने निर्धारित की दर से अधिक मरीज से बिल वसूल करने वाले और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतने वाले जगनाडे चौक स्थित सेवन स्टार अस्पताल को ५ लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया. इसी तरह अन्य मरीजों से अधिक रुपए वसूलने के कारण ६.८६ लाख रुपए तत्काल वापस करने के आदेश निगमायुक्त तुकाराम मुंडे ने दिये है. गांधी नगर स्थित वोकहार्ट अस्पताल व्दारा भी मरीजों से अतिरिक्त वसूले गए ९.५० लाख रुपए तत्काल वापस करने के निर्देश निगमायुक्त ने दिये है. इन दोनों अस्पतालों में ज्यादा रुपए वसूल किये संबंधित मरीजों को अतिरिक्त रुपए वापस किये है. शहर के विभिन्न निजी अस्पताल कोविड और नॉन कोविड मरीजों से शासन व्दारा निर्धारित किये दर के अनुसार न लेते हुए अधिक रुपए ले रहे, ऐसी शिकायत थी, इसके लिए मनपा ने अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की. पिछले कुछ दिनों से यह टीम शहर के किसी भी अस्पताल में जाकर अचानक जांच कर रही है. इस दौरान सेवन स्टार अस्पताल में कई गलतियां पायी गई. नॉन कोविड मरीजों से कई जांच के रुपए वसूल किये जाने की बात स्पष्ट हुई. इस बारे में ११ अगस्त को नोटीस थमाया गया, मगर इस तरह का नोटीस नहीं मिला, ऐसा अस्पताल ने जवाब में कहा था. नियमों का पालन न करने, नोटीस का उचित जवाब न देने और निर्धारित दर से अधिक रुपये मरीजों से वसूलने के मामले में मनपा आयुक्त तुकाराम मुंडे ने ५ लाख रुपए का जुर्माना सेवन स्टार अस्पताल पर ठोका. जुर्माने की रकम तीन दिन के अंदर जमा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही १७ मरीजों से अतिरिक्त वसूल किये गए ६.८६ लाख रुपए भी तीन दिन के अंदर वापस लौटाने के निर्देश भी दिये.

Back to top button