विदर्भ
मेलघाट की 56 महिलाओं व युवतियों को दिया सिलाई प्रशिक्षण
डॉ. सुशीला नायर अस्पताल व जनकल्याण संघ का आयोजन
धारणी/ दि.22– डॉ. सुशीला नायर अस्पताल तथा जनकल्याण संघ मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी बहुल मेलघाट की 56 महिलाओं व युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें उन्हें प्रमाणपत्र के साथ सिलाई मशीन व कैंची का वितरण किया गया.
प्रमुख अतिथि के रुप में धारणी के तहसीलदार प्रदीप सेवाले, गजानन पांडे, डॉ. सचिन सानप, डॉ. शकुंतला छाबडा उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुशीला नायर अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया. इस समय मनोज कानडे, टेनजीन डोलमा, हर्षा तेजने, सपना मित्रे, सुरुची भागवंत, प्रीति मालवीय, शीतल पंडोले, ममता राठोड, अन्नपूर्णा राठोड, विक्रांत मोहोड, मितेश पवार, मिलन राठोड, सागर धनेवार, शिवलाल सावरकर, अंकित, दिलीप, आदिल, राजश्री, जोएब अली, डॉ. रजनी, डॉ. शीतल, डॉ. श्रद्धा उपस्थित थे.