शादी का प्रलोभन देकर किया लैंगिक शोषण
मूर्तिजापुर थाने में पीडिता ने दर्ज की शिकायत

अकोला /दि.17– जिले के मूर्तिजापुर की एक 29 वर्षीय युवती की ‘मैट्रिमोनी साइट’ से जालना के शासकीय ठेकेदार से पहचान हुई. दो महीनों की बातचीत मेें पहचान बढती गई. शादी का प्रलोभन दिये जाने से युवती उसके घर गई. उस समय युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. पश्चात नौकरी न रहने का कारण बताकर शादी करने से इंकार कर दिया. इस कारण हताश हुई पीडिता ने मूर्तिजापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने इस प्रकरण में जालना निवासी स्वप्निल विश्वनाथ भिसे के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.
इस प्रकरण में जालना के आरोपी स्वप्निल भीसे के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया गया है. मूर्तिजापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 29 वर्षीय युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुराचार किया गया. पीडित युवती ने रिश्ता तय करनेवाली वेबसाइड पर एक वर्ष पूर्व पंजीयन किया था. जुलाई 2024 में स्वप्निल भीसे से वेबसाइड के माध्यम से पहचान हुई. फिर उनमें बातचीत श्ाुरु हो गई. आरोपी ने दो माह में विवाह करने का आश्वासन दिया. 24 अप्रैल को स्वप्निल ने संबंधित युवती से संपर्क कर जालना अपने घर कोई न रहने की बात बताकर 28 अप्रैल को युवती को जालना बुलाया. शाम को बस डिपो पहुंचने के बाद युवती को स्वप्निल दुपहिया पर बैठाकर घर ले गया. उसी दिन रात को उसने युवती पर लैंगिक अत्याचार किया. पश्चात कुछ दिनों बाद स्वप्निल ने नौकरी न रहने का कारण बताते हुए शादी करने से इंकार कर दिया. इस कारण युवती हताश हो गई. इस प्रकरण में पीडिता ने मूर्तिजापुर थाने में आरोपी स्वप्नील भिसे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन दिनों युवती और महिलाओं के अत्याचार की घटनाओं मेें काफी बढोत्तरी हो गई है. हाल ही में इस तरह की एक घटना बार्शीटाकली थाना क्षेत्र में घटित हुई थी. संतान न होने के कारण एक विवाहिता को फंसाकर एक युवक और दम्पति पुणे जिले के आलंदी गांव की एक लॉज में ले गये. वहां युवक ने बेहोशी की दवा देकर विवाहित महिला पर दुष्कर्म किया. इस प्रकरण में बार्शीटाकली पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद अब मूर्तिजापुर की युवती पर जालना में अत्याचार किया गया है.