विदर्भ

अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस

वीर शहीदों का किया अभिवादन

सावनेर/ दि.23– स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर आज वीर शहीद भगतसिंग, सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर अभिवादन किया गया. इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों ने ‘जरा याद करों कुर्बानी’ की थीम पर गीत प्रस्तुत कर शहिदों को नमन किया. देश की स्वतंत्रता के लिए 23 साल की उम्र में शहीद भगतसिंग, राजगुरु, सुखदेव को 23 मार्च 1931 को लाहोर के सेंंट्रल जेल में फांसी दी गई थी.
प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शहीद भगतसिंग, सुखदेव एव राजगुरु ने जो मिसाल कायम की वह सदियों याद रहेगी. युवा पीढी के वे सच्चे आदर्श है स्कूल व्दारा शहीद दिवस पर शहिदों का अभिवादन किए जाने पर अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना की.

Related Articles

Back to top button