विदर्भ

परतवाडा में शक्ति संस्था भी निकाल सकती है श्रीराम शोभायात्रा

उच्च न्यायालय में याचिका के कारण रास्ता खुला

नागपुर/दि.9 – अमरावती जिले के परतवाडा-अचलपुर में कल 10 अप्रैल को शक्ति फाउंडेशन यह संस्था भी श्रीराम शोभायात्रा निकाल सकती है. संस्था के ठाकुर शामसिंग बदरेल ने मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की. इसके बाद शोभायात्रा निकालने का रास्ता खुल गया.
परतवाडा स्थित सदर बाजार में राममंदिर और मुगलाई के लक्ष्मणदास बाबा राम मंदिर यह दोनों व्यवस्थापन को श्रीराम शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई. परंतु शक्ति फाउंडेशन को मना कर दिया गया था. शोभा यात्रा का मार्ग निर्धारित करने का अधिकार राज्य सरकार पर है. इस बात पर यह विवादग्रस्त निर्णय लिया गया था. महाराष्ट्र पुलिस कानून के अनुसार केवल यह अधिकार पुलिस अधिक्षक या पुलिस निरीक्षक व उस दर्जे के अधिकारी को है. उच्च न्यायालय ने यह बात देखते हुए पुलिस निरीक्षक मार्ग निर्धारित कर सकते है, इस और ध्यान केंद्रीत किया. इस बीच अदालत में उपस्थित पुलिस निरीक्षक संतोष टाले ने शक्ति फाउंडेशन की शोभायात्रा को अनुमति देने और शक्ति फाउंडेशन व्दारा कानून व सुव्यवस्था कायम रखने की गारंटी दी.

Related Articles

Back to top button