विदर्भ

शर्मनाक : 65 वर्षीय वृध्दा पर शराबी ने किया बलात्कार

रामनगर पुलिस ने नराधमी को किया गिरफ्तार

वर्धा/ दि.16- वर्धा के रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र में बहुत ही चौकाने वाली और शर्मनाक ऐसी रिश्तेपर कालिक पोतने वाली घटना उजागर हुई है. रिश्तेदार एक नराधमी युवक ने 65 वर्षीय वृध्दा पर जोरजबर्दस्ती बलात्कार किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी विजय वाघाडे को गिरफ्तार कर लिया है.
विजय वाघाडे (29) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. देर रात 11.30 बजे रमाई नगर स्थित टेकडी परिसर में यह घृणित घटना उजागर हुई. जानकारी के अनुसार पीडित वृध्द महिला घर पर थी. रिश्तेदार आरोपी विजय शराब की नशे में महिला के घर आया. उसने महिला के बेटे को घर के बाहर अपने साथ ले गया. कुछ देर बात फिर से आरोपी विजय घर वापस लौटा. महिला ने उससे अपने बेटे के बारे में पूछा तब आरोपी ने बाहर बैठे होने की बात बताई. विकृत मानसिकता वाले आरोपी विजय ने किसी भी बात की परवाह न करते हुए महिला को जोरजबर्दस्ती खिचते हुए परिसर के टेकडी पर ले गया और उसपर जोरजबर्दस्ती बलात्कार करने के बाद वहीं छोडकर भाग गया. इसके बाद महिला घर लौटी, उसने रामनगर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी. उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार हेमंत चांदेवार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विजय को हथकडी पहनाई.

Back to top button