अन्य शहरविदर्भ

पुसद अर्बन बैंक के अध्यक्ष पद पर शरद मैंद का चयन

पुसद/ दि. 26– पुसद अर्बन बैंक के 2023 से 2028 इस पांच वर्ष के लिए संचालक मंडल का निर्विरोध चयन किया गया था. उसके बाद 24 जुलाई को विशेष सभा में शरद मैंद का बैंक के अध्यक्ष पद पर 5 वीं बार निर्विरोध चयन किया गया. नागरी सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर रेकॉर्ड निरंतर 5 वीं बार निर्विरोध चयन हुआ है. यह चयन महाराष्ट्र की एक दुर्लभ बात है. बैंक के उपाध्यक्ष पद पर राकेश खुराणा वणी का निर्विरोध चयन हुआ.पुसद अर्बन बैंक के आज दोपहर को 1 बजे जिला उपनिबंधक व अध्यासी अधिकारी नानासाहब चव्हाण की अध्यक्षता में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चयन की सभा संपन्न हुई. इस अवसर पर सुनील भालेराव पुसद, सचिन कुडमेथे वणी, सहकार अधिकारी अनिल सुरपाम पुसद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकरी विनायक सेवकर पुसद अर्बन बैंक आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button