नागपुर/दि.19- मुस्लिक फोरम, आदिवासी शहर के बुद्धिजीवी, शक्कर उत्पादक किसान आदि विविध घटकों के लिए विदर्भ में लगातार दौरा करनेवाले राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार अब ओबीसी के लिए उपराजधानी आनेवाले हैं. समाज की विविध मांगों की लडाई के लिए वे पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मंत्र देने वाले हैं.
राकांपा ओबीसी सेल का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर 3 व 4 जून को रेशीमबाग परिसर के महात्मा फुले सभागृह में होने वाला है. भूतपूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के हाथों 3 जून को दोपहर 3 बजे शिविर का उद्घाटन होगा. शरद पवार की मौजूदगी में शिविर का समापन होगा. शरद पवार इस शिविर में 3 घंटे रहनेवाले हैं. पश्चात वे शहराध्यक्ष दुनेश्वर पेठे के हिवरी नगर स्थित निवासस्थान भेंट देंगे. नागपुर शहर में उनका रात को मुक्काम रहेगा. सोमवार 5 जून को वे पुणे रवाना होंगे.डेढ माह पूर्व वे शिवनी की आदिवासी परिषद के लिए दो दिन नागपुर में थे. इस दौरे में उन्होंने वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट के केंद्र के लिए जगह का जायजा किया. पश्चात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के यहां आमरस का स्वाद चखा जो काफी चर्चा में रहा था. राष्ट्रीय पद का इस्तीफा देकर वापिस लिए जाने के बाद उनका यह पहला विदर्भ दौरा रहेगा. राज्य में ओबीसी का मुद्दा 2 साल से गूंज रहा है. ओबीसी आरक्षण को लेकर स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव पिछले सवा साल से नहीं हो पाए हैं. ओबीसी का आरक्षण, जातिनिहाय जनगणना ऐसी विविध मांगों के लिए विभिन्न संगठना की तरफ से लगातार आंदोलन किए जा रहे है. राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाडे के नेतृत्व में लंबे समय से लडाई शुरु है. इस पृष्ठभूमि पर शरद पवार नागपुर आनेवाले रहने से उनकी भूमिका की तरफ राजनीतिकों का ध्यान लगा हुआ है. राकांपा ओबीसी के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर बालबुधे ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है. समापन समारोह में विधानसभा के विपक्ष नेता अजीत पवार, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद प्रफुल पटेल, पूर्व मंत्री छगन भुजबल, एकनाथ खडसे, जीतेंद्र आव्हाड, प्रा. हरी नरके उपस्थित रहनेवाले हैं.