विदर्भ

शरीबा बी उर्दू हाईस्कूल ने लहराया कामयाबी का परचम

कक्षा १०वीं में १०० प्रतिशत अंक लेकर विभाग में छाप छोडी

प्रतिनिधि/ दि.३१
करनगांव– शरीफा बी उर्दू हाईस्कूल ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी सफलता की परंपरा कायम रखते हुए उच्चांक प्राप्त किया है. कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणाम में १०० प्रतिशत अंक प्राप्त कर संपूर्ण विभाग में अपनी एक अनोखी छाप छोडी है. स्कूल के तडफदार व्यक्तिमत्व रखने वाले मुख्याध्यापक मोहम्मद मुदस्सीरर ने अपने शिक्षकों की सहायता से विद्यार्थियों कडी मेहनत व मार्गदर्शन से यह उच्चांक हासिल किया है. १०वीं की परीक्षा में ११२ विद्यार्थी बैठे थे और सभी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. २५ विद्यार्थियों ने उच्चांक प्राप्त किया, ५६ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व २७ विद्यार्थी व्दितीय श्रेणी में पास हुए है. सानिया अफरोज शेख अहेमद ने ५०० में से ४३८ अंक प्राप्त कर प्रथम, सीमा परवीन शेख असलम और सानिया अंजुम ने ४२२ अंक प्राप्त कर व्दितीय श्रेणी तथा अदनान काशिब अब्दुल वहीद ४२१ अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहा है. साथ ही अफसीया तहनीया शेख असलम को ४२०, अब्दुल मोईन अब्दुल मोहीत ४१९, जव्हेरिया फिरदौस मोहम्मद सुलेमान ४१०, सैयद राफे सैयद रशिक ४०६, मोहम्मद साद अब्दुल वसीम ४०१, मोहम्मद उमेर शेख इमदाद ४०० अंक प्राप्त किये है. इस सफलता के लिए विद्यालय के मुख्याध्यापक मोहम्मद मुदस्सीर, इनामदार सर, पर्यवेक्षक आजाद सर, समीयोद्दीन सर, अब्दुल राजिक सर, मो.इलियास सर, फरहान सर, जावेद इ्नबाल सर, तल्हा सर, आरिफ सर, नाजिया मैडम तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button