-
२० दिन बाद हत्या का रहस्य उजागर हुआ
प्रतिनिधि/ दि.१५
शेंदुरजना घाट – मोटरसाइकिल बिक्री का व्यवसाय बर्बाद हो जाने के कारण दोस्त ने ही दोस्त पर चाकू और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. करीब २० दिन बाद विक्रम उर्फ विक्की गायकी (२८, धनोडी) की हत्या का रहस्य उजागर हुआ है. इस मामले में शेंदुरजना घाट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. विनोद उर्फ गोलु सुरेश युवनाते (२०) व प्रवीण हिराजी सलामें (२०, दोनों रवाला) यह हत्या के अपराध में गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों का नाम है. विक्की की लाश पट्टण से सोनगढ मार्ग पर जंगल में पुल के पाईप में छिपाई गई थी. २७ अगस्त को मध्यप्रदेश पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर कुछ दिन पश्चात यह मामला शेंदुरजनाघाट पुलिस के हवाले किया. शेंदुरजनाघाट में मंगलवार ११ अगस्त को अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने रवाला गांव में तहकीकात की तब उनके हाथ कुछ सबूत लगने लगे. यह देखकर पुलिस ने विनोद युवनाते को अपने कब्जे में लिया. कडी पूछताछ करने पर विनोद ने विक्की गायकी की हत्या करने की बात कबूल की, ऐसा थानेदार मयुर गेडाम ने बताया. हत्या करने के बाद युवनाते ने गांव के प्रवीण सलामे को घर से एक शाल लेकर घटनास्थल बुलाया. शाल में विक्की गायकी की लाश लपेटकर दोनों मध्यप्रदेश से पट्टण से सोनगढ मार्ग पर जंगल में लाश लेकर गए, वहां नाले के पाईप में लाश छिपाई, ऐसा उन्होंने कबुल किया. हत्या के बाद विक्रम की मोटरसाइकिल युवनाते ने मध्यप्रदेश में रहने वाले चचेरे भाई के घर छिपाई थी.