विदर्भ

बाघ के हमले में चरवाह जख्मी

दारव्हा/दि.3 – तहसील के बिजोरा शिवार में बाघ के हमले में एक चरवाह गंभीर रूप से जख्मी हुुआ है. चन्नुजी चव्हाण (55, बिजोरा)यह जख्मी का नाम है. यह घटना बुधवार को दोपहर 3 बजे के दौरान घटित हुई. जख्मी को उपजिला अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल किया गया है. उसकी तबियत फिलहाल स्थिर है. चन्नुजी चव्हाण यह भेड चराने के लिए गये थे. इस बीच झाडी में छिपे बाघ ने उन पर हमला किया. अचानक हुए हमले से घबराए चन्नूजी ने हो हल्ला मचाया तब समीप के खेत के लोग दौड आए. जिससे बाघ वहां से भाग गया. ऐसा बताया जाता है. इससे पहले भी इस परिसर में गांववासियों को बाघ दिखाई देने की चर्चा है.

वन विभाग करेगा जांच

बाघ के हमले में जख्मी होने क बयान चव्हाण ने वनविभाग के अि अधिकारियों को दिया है. जिससे जांच के लिए दल भेजा गया. बाघ के फुटप्रिंट व अन्य जांच के बाद निश्चित हमला कौन से प्राणी ने किया है यह स्पष्ट होगा. इस तरह की जानकारी वनविभाग की ओर से दी गई है.

Related Articles

Back to top button