विदर्भ

शिरुर के युवक ने लगाई फांसी

मोर्शी/दि.2 – तहसील के शिरुर निवासी 24 वर्षीय गोविंद्र शंकर वानखडे ने 31 जनवरी के दिन निंभी रोड के मौजा राजुरवाडी स्थित खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजुरवाडी के कोल्हे के खेत में पेड की टहनी के सहारे फांसी के फंदे पर झुलता हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलते ही शिरखेड पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची. लाश पेड से नीचे उतारने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.

Back to top button