नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 21– शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से गुरूवार को नांदगांव खंडेश्वर बस स्टैंड परिसर में भाजपा नेता किरीट सोमैया के पोस्टर पर चप्पल बरसाकर भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए निषेध व्यक्त किया गया और किरीट सोमैया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
किरीट सोमैया का अश्लील वीडियो वायरल होने से जनमानस में रोष निर्माण हुआ है. पूरे राज्य में गुस्से की लहर फैली है. आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित होने से इस विकृत संस्कृति को महाराष्ट्र स्वीकार नहीं करता, इसलिए नांदगांव खंडेश्वर बस स्टैंड परिसर में शिवसैनिकों ने सोमैया की कृति का निषेध किया. महिलाओं ने सोमैया के फोटो को जूते-चप्पल मारकर निषेध जताया. इस समय भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. शिवसेना द्बारा यह निषेध आंदोलन किए जाने से कुछ समय के लिए अमरावती-यवतमाल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ.
इस निषेध आंदोलन के दौरान शिवसेना प्रमुख बालासाहब भागवत, युवा सेना के प्रकाश मारोटकर, उपजिला प्रमुख बालासाहब राणे, डॉ. प्रमोद कठाले, विष्णु तिरमारे, छाया भारती, दिलीप देवतले, मधुकर कोठाले, नीेलेश इखार, मनदेव चव्हाण, शरद बोदडे, अक्षर राणे, आशीष हटवार, भुमेश्वर गोरे, अक्षय हिवराले, पवन मोकलेश्वर, बंटी डाखोरे, विजय अजबले, अमर कुर्हेकर, गुणवंत चांदुरकर, चेतन डकरे, अब्दुल तौहीद मेहताब भाई, गजानन जाधव, रमाकांत मुरादे, आशीष भाकरे, मनोज ढोके, चेतन धवने, पवन गावणर, प्रफुल्ल ठाकारे, सूरज सोलंके, सूरज लोमटे, सूरज गडलिंग, नितीन सावंत, सुनील मोरे, गजानन गावंडे, अनिकेत शेदूरकर, अमोल सोनटक्के, शुभम सावरकर, मंगेश कांबले, नंदुआप्पा केरखाने, सुरेंंद्र गावफले, पवन पुसदकर, जयप्रकाश सुने, समीर दुर्गे, कमलेश मारोटकर, धनंजय मेटकर, रविंद्र मुरादे, राजू राउत, माधव पुनसे, गजानन पोफले, एस. नेवारे, विजय सुने, भावेश भांबुरकर, महादेव मानकर, अनिल राउत, शुभम रावेकर, शिवा शिंदे, महेश शिरभाते, नीलेश मारोटकर, लीलाधर चौधरी, कार्तिक मारोटकर, लीलाधर चौधरी, कार्तिक मारोटकर आदि सहित सैकडों शिवसैनिक उपस्थित थे. विकृत मानसिकता के भाजपा नेता किरीट सोमैया को अभय देनेवाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारकर सोमैया को पक्ष से निकाल देना चाहिए, ऐसी राय प्रकाश मारोटकर ने व्यक्त की.