नागपुर/ दि.23 – चुनाव आयोग व्दारा शिवसेना का नाम और धनुष्यबाण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गट को दिये जाने के निर्णय पश्चात उध्दव ठाकरे गुट ने खास टीम भेजकर विदर्भ में पार्टी को मजबूत करने का निर्णय किया है. इस टीम में सांसद अरविंद सावंत, उपनेता अमोल कीर्तिकर, विधायक शिवाजी चौथे, युवा सेना के पवन जाधव शामिल है. परसो 25 फरवरी से टीम विशेष रुप से पूर्व विदर्भ के दौरे पर आ रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि, इस दौरे को शिव संवाद नाम दिया गया है. जिसमें विधानसभा क्षेत्र निहाय पदाधिकारियों से संवाद होगा. नागपुर के साथ भंडारा, गोंदिया, वर्धा भी टीम जायेगी. दूसरी तरफ जानकारों ने बताया कि, शिंदे गट को शिवसेना का नाम और चुनाव निशानी मिलने से उस गट मनोबल बढा है. बता दे कि, संजय राउत को शिवसेना ने विदर्भ की जिम्मेदारी दी गई थी. ईडी से गिरफ्तार से पहले राउत ने अनेक बार नागपुर का दौरा किया था. शिवसेना को लगता है कि, विदर्भ में पार्टी के पदाधिकारी पाला न बदल ले, इसलिए सावंत को खासतौर से भेजा जा रहा है.