-
कर्ज से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
प्रतिनिधि/ दि.१२
मोर्शी – एक किसान ने आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. यह घटना अहमदपुर खेत परिसर में घटी. रुपराव बापुराव गंगाले (६२, सोलव बिल्डिंग के पीछे, शिवाजी चौक, मोर्शी) यह आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. बताया जाता है कि वृध्द किसान रुपराव गंगाले पर स्टेट बैंक का ८० हजार रुपए, बैंक आफ इंडिया का ८८ हजार रुपए और निजी तौर पर १५ हजार रुपए का कर्जा था. उनका बेटा सुशिल आटो चलाता है. पिछले ३-४ माह से कोरोना के कारण ऑटो भी बंद पडा है. ४ एकड अqसचित खेती से भी कोई आय नहीं, जिसके चलते उन्हें काफी आर्थिक परेशानियों का सामना रकना पड रहा था. ऐसे में बेैंक का कर्ज कैसे अदा किया जाए, इस बात से परेशान होकर रुपराव गंगाले ने कल रात ९ बजे जहर पिकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली. रुपराव गंगाले के पीछे एक विवाहीत पुत्र, एक विवाहीत पुत्री ऐसा भरापुरा परिवार है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.