-
समर्पित सेवा के लिए हैं विख्यात
शेगांव/प्रतिनिधि दि.3 – विगत तीन दिनों से मल्टीऑर्गन फेल्युअर के चलते श्री संत गजानन महाराज शेगांव संस्था के विश्वस्त शिवशंकरभाऊ पाटील की प्रकृति काफी गंभीर व अत्यवस्थ बनी हुई है, लेकिन खुद उन्होंने किसी भी दवाखाने में भरती होने से इन्कार कर दिया है. ऐसे में उनका उनके निवासस्थान पर ही पूरे मेडिकल सेटअप् के साथ इलाज जारी है. चूंकि उनका ब्लडप्रेशर काफी कम हो गया है और उनके शरीर में ऑक्सिजन का प्रमाण भी घट गया है. ऐसे में उन्हें कृत्रिम ऑक्सिजन दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि शिवशंकरभाऊ पाटील ने हमेशा ही आयुर्वेदिक उपचार पध्दति को प्राधान्य दिया है. ऐसे में उनके इलाज हेतु बुलडाणा निवासी ख्यातनाम आयुर्वेद तज्ञ डॉ. गजानन पडघन को भी शेगांव बुला लिया गया है. शिवशंकरभाऊ पाटील की तबियत बिगडने का समाचार इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है और सभी गजानन भक्तों द्वारा उनके स्वास्थ्य में सुधार हेतु प्रार्थनाएं की जा रही है.