
-
औरंगाबाद में पानी की टंकी पर चढे प्रहारी
-
दानवे से माफी मांगने की मांग
औरंगाबाद/दि.11 – इस समय दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ रहने का बयान जारी करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने किसानोें का अपमान किया है. अत: उन्होंने किसानों से माफी मांगनी चाहिए. इस आशय की मांग करते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार 10 दिसंबर को यहां के शिवाजी नगर परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढकर शोले स्टाईल में आंदोलन करना शुरू किया. साथ ही चेतावनी दी कि, अगर दानवे ने किसानों से माफी नहीं मांगी, तो वे पानी की टंकी से नीचे छलांग लगा देंगे. गुरूवार की देर रात तक चले इस आंदोलन की वजह से पुलिस महकमे में जबर्दस्त हडकंप मचा रहा.
जानकारी के मुताबिक प्रहार के 20 से 25 कार्यकर्ता शिवाजी नगर परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ गये थे और उन्होंने दानवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि, किसान आंदोलन में खलीस्तानवादी व चीन का हाथ बतानेवाले रावसाहब दानवे को तुरंत मंत्रीमंडल से बाहर निकाला जाना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि, यह दानवे का व्यक्तिगत बयान है अथवा केंद्र सरकार भी इसका समर्थन करती है.