सभा में गैरमौजूद सचिव व पटवारी को कारण बताओ नोटिस
विधायक अडसड ने जलापूर्ति योजना का लिया जायजा
चांदुर रेल्वे / दि. ११ -तहसील में ग्रीष्मकाल की जलापूर्ति की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय के सभागृह में विधायक प्रताप अडसड की अध्यक्षता में सभा हुई. इस सभा में अनुपस्थित रहने वाले सचिव और पटवारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश विधायक अडसड ने दिए. सभा में तहसीलदार राजेंद्र इंगले, पंचायत समिति के सभापति प्रशांत भेंडे, सहायक गटविकास अधिकारी खारकर, पूर्व सभापति देशमुख उपस्थित थे. ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंप व हैंडपंप की दुरूस्ती करने संबंध में सरपंचों ने मुद्दा रखा. नादुरूस्त हैंडपंप के लिए ग्रामपंचायत की तरफ से २५०० रुपए भुगतान पंचायत समिति में नहीं किया जाने की जानकारी सभा में दी गई. केंद्र की हर घर नल से जल योजना में प्रत्येक घर तक जलापूर्ति का खर्च सरकारी निधि से किया जाएगा, ऐसा विधायक प्रताप अडसड ने बताया. तथापि अधिकांश गांव के सचिव ने ग्रामपंचायत स्तर पर जानकारी नहीं दी, ऐसा सरंपचों ने बताया. तथा सभा में गैरमौजूद ग्रामसचिव व पटवारी पर कार्रवाई की मांग की. जिस पर विधायक ने सचिव व पटवारी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए. सभा में जलापूर्ति, पंचायत विभाग के अधिकारी, सभी गांव के सरपंच उपस्थित थे.