विदर्भ

उपाध्याय द्वारा 23 को जम्मा जागरण

रामदेव बाबा माघ मेला उत्सव

* राजापेठ मंदिर में आयोजन को लेकर उत्साह
अमरावती/दि.19- अंबानगरी की अपनी प्रतिभा उभरते जस गायक दीपक ुउपाध्याय द्वारा आगामी 23 जनवरी सोमवार को दोपहर 4 बजे से राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में जम्मा जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी. रामदेवजी महाराज संस्थान ने माघ मेला उत्सव अंतर्गत यह आयोजन किया है. जिसका यजमानत्व व रामदेव बाबा भक्तगण महिला मंडल ने स्वीकार किया है. उल्लेखनीय है कि दीपक को प्रस्तुति में रामदेव बाबा भक्तगण मंडल के सर्वश्री मनमोहन जाजू, आत्त्माराम उपाध्याय, प्रेम जाखोटिया, श्रीकिसन व्यास, रवि ओझा, नटवर झंवर, दिनेश करवा, गोपाल शर्मा, राजेश चांडक रिद्धपुर आदि सहयोग करेंगे. वाद्य वृंद भी साथ रहेगा ही.
माघ मेला का प्रारंभ सोमवार 23 जनवरी को बाबा की बीज के साथ हो रहा है. ऐसे में जम्मा जागरण आयोजन को लेकर भाविकों में बड़ा उत्साह नजर आ रहा है. विशेषकर महिला भक्तगण मंडल व्यापक तैयारी में जुटा है. जम्मा जागरण में बाबा के जन्मोत्सव तथा ब्यावला के साथ चमत्कारी परचों का बखान होगा. अतः सजीव झांकियों का भी यथासंभव आयोजन महिला मंडल कर रहा है.
दीपक उपाध्याय पेशे से बैंकर हैं. उसी प्रकार गत अनेक वर्षों से अपने पिता आत्माराम उपाध्याय की अंगुली पकड़कर भजनों के कार्यक्रमों में जाते रहे हैं. इसी के साथ उनकी प्रतिभा में निखार सुधी जनों ने अधोरेखित किया. गत पांच वर्षों से जम्मा जागरण की प्रस्तुति भी वे देते आए हैं. अनेक नगरों और शहरों में उनके सफल आयोजन रामदेव बाबा और श्याम बाबा तथा देवी भक्तों पर आवाज तथा सुंदर स्वभाव की छाप छोड़ चुके हैं. उपाध्याय की रामदेव बाबा भक्तगण मंडल के साथ ट्यूनिंग भी खूब जमती है. जिससे इस बार माघ मेला का प्रारंभ शानदार रहने की उम्मीद अमरावती और परिसर के भक्त कर रहे हैं. आयोजन की सफलतार्थ अध्यक्ष किशोर गट्टानी, गोविंद राठी,सुरेश करवा, घनश्याम लढ्ढा, मनोहर भूतड़ा, राजेश चांडक रिद्धपुर, मनमोहन जाजू, शामसुंदर अटल, वीरेन्द्र शर्मा, पंकज गांधी, संजय अग्रवाल तलवेल, प्रदीप मूंदड़ा आदि के साथ समस्त महिला मंडल जोर शोर से जुटा है. माघ मेला हेतु राजापेठ और प्रभात चौक मंदिरों की सुंदर सजावट एवं रोशनाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button