तिवसा/दि.25 – अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संग व इस्कान श्रीधाम कौंडण्यपुर की ओर से कौेंडण्यपुर इस्कान श्रीधाम के रुख्मिणी व्दारकानाथ मंंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस निमित्त सोमवार 30 अगस्त व मंगलवार 31 अगस्त को विविध प्रकार के कार्यक्रम लिये जाएंगे. सोमवार 30 अगस्त की शाम 6.30 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम होगा. पश्चात श्री कृष्णजी का महाभिषेक किया जाएगा.
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कथा का वर्णन करने के साथ ही उन्हें 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा. मध्यरात्रि 12 बजे तक महाआरती व कृष्ण प्रसाद वितरण से पहले दिन के कार्यक्रम का समापन होगा. मंगलवार 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री प्रभुपाद का 125वां अविर्भाव महामहोत्सव आयोजित किया गया है. इस महोत्सव के दरमियान महाभिषेक, 56 भोगार्पण तथा महाआरती तथा भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस्कान श्रीधाम कौंडण्यपुर में आयोजित इस समारोह में भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित रहकर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध अध्यक्ष अक्रुरदास व समस्त इस्कान कौंडण्यपुर श्रीधाम के भक्तों ने किया है. उल्लेखनिय है कि यदि कोई भक्त इस कार्यक्रम सहयोग हेतू अपनी ओर से आर्थिक मदद देना चाहता है तो इसके लिए इस्कान श्रीधाम कौंडण्यपुर की ओर से ऑनलाइन डोनेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.