विदर्भ

तोंगलाबाद में श्री संत हनुमान यात्रा महोत्सव

श्रीमद भागवत कथा सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

दर्यापुर/दि.14 – तहसील अंतर्गत आनेवाले तोंगलाबाद के ग्राम दैवत श्री संत लष्करी हनुमान महाराज पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी श्री संत हनुमान महाराज संस्थान व युवा यात्रा महोत्सव समिति तथा ग्रामवासियों के सहकार्य से यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें श्रीमद भागवत गीता सप्ताह सहित हरिपाठ, व हरिकिर्तन, महाप्रसाद, होम हवन आदि धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. यात्रा महोत्सव का समापन शुक्रवार को किया गया. इस अवसर पर सुबह श्री गजानन महाराज शास्त्री कार्लेकर व्दारा काले का किर्तन प्रस्तुत किया गया.
पश्चात गांव में शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में मुक्ताई भजन मंडल (रामागढ), लक्षेश्वर भजन मंडल (लाखपुरी),भायजी महाराज मंडल (तर्‍हाला), मुक्ताई भजन मंडल (जांभा), रामलाल भजन मंडल (उमरी), गायत्री भजन मंडल (टिमटाला), संत कृपा भजन मंडल (पिंगला), जयभवानी भजन मंडल (दर्यापुर), ढोलचे भजन मंडल (शिंगणापुर), सांप्रदायिक भजन मंडल (तोंगलाबाद) सहित 10 दिंडियों का समावेश था. इस समय दिंडी स्पर्धा भी ली गई और विजेताओं को पुरस्कार का वितरण भी किया गया. संस्थान की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया था जिसका हजारों नागरिकों ने लाभ लिया. उत्सव के दौरान जि.प. शिक्षिका यशस्विनी अटालकर को राज्यस्तरीय आदर्श पुरस्कार प्राप्त होने पर ग्रामवासियों व्दारा उनका सत्कार किया गया. 10 दिनों तक चली इस यात्रा महोत्सव को सफल बनाने के लिए गांव के युवाओं तथा यात्रा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों, ग्रामवासियों तथा दानदाताओं ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button