विदर्भ

श्रीमद रामायण महानाट्य ने वर्धा वासियों को किया मुग्ध

102 बाल कलाकारों ने पहली बार किया मंचन

वर्धा/दि.30-श्रीराम नवमी उत्सव समिती,नात्यप्रतिक थिएटर अकॅडमी,मिलन गांधी मित्र परिवार, वर्धा द्वारा रविवार 24 अप्रैल को स्वलंबी प्रांगण में आयोजित श्रीमद् रामायण महानाट्य ने वर्धावासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस महानाट्य में 102 स्थानीय बाल कलाकारों ने पहली बार काम किया. इन बालकों को प्रोत्साहन देने के लिए वर्धा के युवा व्यापारी उपस्थित थे. मोबाइल का अधिक उपयोग और रामायण से मिलने वाले ज्ञान इस विषय पर मिलन गांधी ने मार्गदर्शन किया. नाटय प्रयोग के लेखक/दिग्दर्शक प्रतीक सूर्यवंशी, नृत्य दिग्दर्शन विभा भोयर, जान्हवी ठोंबरे, वेशभूषा – रंगभूषा मयुरी गांधी, नेपथ्य सुविधा झोटिंग ने किया. संचालन विनस माडीया ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अश्विनी चिमणे, दीपिका झाडे, हेतल राजगुरू, पूनम कलंत्री, साक्षी हिवरे, पूनम बोबडे, तनुश्री हिवरे, रचना सतिजा ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button