विदर्भ

मुंबई, पुणे सहित कुछ रेल गाडियों के समय में फेरबदल

आज से की गई शुरुआत

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१ – नागपुर से मुंबई,पुणे व अन्य शहरों तक जाने वाली कुछ रेलगाडियो के समय में फेरबदल किया गया है. जिसमें आज से इसकी शुरुआत कर दी गई है. जिसमें अब कुछ रेल गाडियों का समय इस प्रकार होगा. मुंबई-नागपुर विशेष ०२१८९ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हर रोज २० बजकर १५ मिनट पर छूटेगी और दूसरे दिन नागपुर रेलस्थानक पर ०७.२० पर पहुंचेगी. ०२१९० यह ट्रेन नागपुर से हर रोज २०.४० मिनट पर प्रस्थान करेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल यहां पर दूसरे दिन ८.०५ मिनट पर पहुंचेगी. पुणे-नागपुर विशेष सुपरफास्ट ट्रेन २०.४१ यह विशेष ट्रेन हर गुरुवार को पुना से २२ बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन नागपुर रेलवे स्थानक पर १३.१० बजे पहुंचेगी.
उसी प्रकार २०.४२ सुपर फास्ट विशेष ट्रेन हर शुक्रवार को नागपुर रेलस्थानक से १५.१५ बजे प्रस्थान करेगी और पुणे रेलस्थानक पर दूसरे दिन ६.२५ मिनट पर पहुंचेगी. ट्रेन के स्टॉपेज इस प्रकार है. दौंडकॉर्ड, मनमाड, चालीसगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, पुणे, अजनी है. पुणे-अजनी विशेष २२.३९ विशेष ट्रेन हर शनिवार को पुणे से २२ बजे छूटेगी और दूसरे दिन १२.५० पर अजनी रेलवे स्थान पर पहुंचेगी. २२.४० विशेष ट्रेन हर रविवार को अजनी से १९.५० मिनट पर छूटेगी और दूसरे दिन पुना ११.०५ पर पहुंचेगी. इसमें स्टॉपेज इस प्रकार है. दौंडकॉर्ड, कोपर गांव(केवल ०२२४० के लिए) मनमाड सहित चालीसगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा है.

  • आज से नागपुर-पुणे सुपरफास्ट

मध्य रेलवे नागपुर विभाग से दौडने वाली नागपुर-पुणे-नागपुर यह ट्रेन आज से सुपरफास्ट कर देने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है. १४१७-१०११४१८ पुणे-नागपुर-पुणे ट्रेन का सुपरफास्ट में परिर्वतन कर दिया गया है और इसका क्रमांक भी बदला जाएगा.

Related Articles

Back to top button