
पुर्णानगर/दि.30 – भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाले हिमतपुर वातोंडा स्थित 85 वर्षीय वृध्द ने बीमारी से त्रस्त होकर जहर पिकर आत्महत्या करने की घटना घटीत हुई है. मैं स्वयं बीमारी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर रहा हूं, मेरे परिवार की मुझे कोई तकलीफ नहीं, ऐसा मृत्युपूर्व चिठ्ठी में लिख रखा है.
नागोराव चंदूलाजी थोरात (हिमतपुर वातोंडा) यह आत्महत्या करने वाले वृध्द का नाम है. नागोराव थोरात को कुछ वर्षों से सीने की व मुंह की तथा पेशाब की तकलीफ थी. इस त्रासदी से कई वर्षों से वह त्रस्त थे. एक ओर गरीबी की स्थिति और इलाज के लिए पैसे नहीं, वहीं दूसरी ओर तकलीफ असह्य होने से उन्होंने 28 जून को सुबह 11 बजे घर में कोई भी न रहते समय घर में जहर पी लिया. इस बाबत की जानकारी मिलते ही उनके दोनों लडकों ने आसेगांव स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें दाखल किया. तबीयत गंभीर रहने से उन्हें जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. नागोराव थोरात के पश्चात पत्नी, तीन बेटे, एक बेटी व नातु, पोतों से भरा परिवार है.