चांदुर बाजार/ दि. 17– शहर में कचरा उठाने की यंत्रणा 1 अप्रैल 2023 से बंद होने से शहर में कचरा कुछ ठेकेदार सफाई कामगार द्बारा उठाया जा रहा है. यह कचरा गाडियां केवल पूर्व-वर्तमान नगर सेवकों तक के निवास तक ही जाती है. जिसके कारण शहर की महिला भगिनी पर पालिका के स्वास्थ्य कर्मचारियों को हमारे घर के पास भी कचरे की गाडियां भेजों साहब ऐसा कहने की नौबत आ गई है.
शहर में कचरा उठाने वाली यंत्रणा के ठेकेदार 31 मार्च 2023 से बंद हो गए है. नये ठेकेदार अमल में लाने के लिए दस्तावेज पत्रों पर कार्रवाई करने में पालिका ने लापरवाही की. ऐसे में 75 दिन बीत गए. किंतु ठेकेदार द्बारा शहर का कचरा उठाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. जिसके कारण शहर के अनेक क्षेत्रों में घर-घर कचरा पडा है. इसके अलावा पालिका ने ठेकेदार स्वरूप में शुरू किया गया तीन से चार कचरे की गाडी यह कचरा उठाने में अकार्यक्षम है. जिसके कारण अनेक नागरिक अपने घर के सामने खुली जगह पर कचरा डालने का दिखाई दे रहा है.
पालिका द्बारा ठेकेदार स्वरूप में कामगारों ने हाथ में कचरा लेकर कचरे की गाडियों में डाला जाता है. किंतु ये कर्मचारी कुछ वर्तमान-पूर्व नगरसेवकों के घर की ओर चक्कर लगाने से नागरिको ने अपने घर का कचरा डालने के लिए यह स्वास्थ्य कर्मचारियों को विनती करनी पडती है. अनेक बार इन कचरा गाडियों के पीछे गृहिणींया दौडती हुई तथा गाडी चालको को कचरा ले जाने के लिए विनती करती हुई दिखाई देती है. गली मोहल्ले में कचरे की गाडी की आवाज आने पर गृहिणी हाथ के काम छोडकर घर का कचरा डालने के लिए दौड लगाती है. कचरा उठाने वाली यंत्रणा कामचोर होने का आरोप नागरिकों की ओर से किया जा रहा है. जिसके कारण पालिका ने शहर का कचरा उठाने के संबंध में गंभीरता से विचार कर तत्काल सुविधा दे. ऐसी मांग की जा रही है.