विदर्भ

संपत्ति के लिए पति के साथ मिलकर बहन ने की भाई की हत्या

अमरावती के आरोपी दम्पति 20 तक रिमांड पर

* वर्धा जिले के आष्टी थाना क्षेत्र के सावंगा पुनर्वसन साहुर की घटना
वर्धा/दि.18– संपत्ति के लिए विवाहित बहन ने अपने ही पति के साथ मिलकर भाई की बेहरमी से पीटकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना जिले के आष्टी थाना क्षेत्र के सावंगा पुनर्वसन साहुर ग्राम में घटित हुई. मृतक का नाम शैलेश तानबा कौरती (30) है. पुलिस ने अमरावती में रहनेवाली आरोपी बहन माधुरी उर्फ पूजा ऋत्विक अमृतकर और उसके पति ऋत्विक हेमंत अमृतकर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के बाद 20 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक शैलेश कौरती की पत्नी दीपाली कौरती की शिकायत के मुताबिक ससुर तानबा कौरती यह आष्टी वन विभाग में वन मजदूर के रुप में कार्यरत थे. 2023 में उन्होंने खुदकुशी कर ली. ससुर की मृत्यु के बाद संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. 15 मार्च की शाम 7 बजे के दौरान मृतक की बहन माधुरी अपने पति ऋत्विक अमृतकर के साथ गांव में आई. माधुरी ने पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगा. इस बात पर से विवाद होने पर शैलेश कौरती बाहर चला गया. पश्चात दोनों ने उसका पीछा कर उसके साथ बेदम मारपीट की. इस मारपीट में शैलेश गंभीर रुप से घायल हो गया. मारपीट की इस घटना के बाद माधुरी अपने पति के साथ दुपहिया पर सवार होकर चली गई. इधर दूसरी तरफ गंभीर रुप से घायल शैलेश घर आ गया. सास ने उसके सिर पर हलदी लगाई. काफी रात होने से वह अस्पताल न जाकर घर में सो गया. लेकिन 16 मार्च की सुबह 10 बजे तक वह नींद से नहीं उठा. इस कारण पत्नी दीपाली ने परिवार के सदस्य व ग्रामवासियों को इस बाबत जानकारी दी. तब शैलेश को देखने पर उसके मृत्यु होने की बात प्रकाश में आई. घटना की जानकारी मिलते ही आष्टी पुलिस भी घटनास्थल आ पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने माधुरी और ऋत्विक अमृतकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायालय में पेश कर 20 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button