विदर्भ

समूहगीत स्पर्धा में सीताबाई संगई कन्या शाला विदर्भ में प्रथम

राज्य की विविध शाला हुई थी सहभागी

अंजनगांव सुर्जी /दि. ८– मातृमंदिर विश्वस्त संस्था पुणे द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय समूहगीत स्पर्धा का आयोजन शालाओं में किया गया. इस स्पर्धा का नतीजे घोषित हुए है. इसके अनुसार स्थानीय सीताबाई संगई कन्या शाला ने समूहगान स्पर्धा में विदर्भ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्पर्धा में राज्य की विविध शालाएं सहभागी हुई थी. राज्यव्यापी समूह गीत स्पर्धा में प्रबोधिनी के सदस्य और परीक्षक हर स्कूल में जाकर परीक्षण करते है. और साथही समूहगान की वीडियो संग्रहित कर उसका दोबारा परीक्षण करते है. सीताबाई संगई कन्या शाला की ३५० छात्राओं ने उठा राष्ट्रवीर हो, यह गीत प्रस्तुत किया था. इस समूह गीत को प्रथम स्थान दिया गया है. इसके पूर्व भी स्कूल ने इस स्पर्धा में तीन बार प्रथम स्थान हासिल किया है. छात्राओं के उत्साह और सभी शिक्षकों के प्रोत्साहन के कारण ही यशप्राप्ती होने की बात मुख्याध्यापक शरद गोतमारे ने कही. इस अवसर पर मातृमंदिर विश्वस्त संस्था के पदाधिकारी ज्ञानेश्वर सावंत, नितीन सावंत, तज्ञ परीक्षक प्राणेश पोरे, संजय संगई, सीताबाई संगई एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य मुकुंद संगई, अजय संगई व अन्य मान्यवर उपस्थित थे. समूह गीत के लिए मुख्याध्यापक गोतमारे व शिक्षकों ने मार्गदर्शन किया. सिंथेसायझर पर मंगेश चिलात्रे, तबला वादन मोहित कापसे ने किया. संचालन सहायक शिक्षिका भाग्यश्री देशपांडे ने किया. छात्राओं की सफलता पर संस्था के अध्या अविनाश संगई, उपाध्यक्ष डॉ.उल्हास संगई, सचिव विवेक संगई, सहसचिव प्रसाद संगई, मुख्याध्यापक शरद गोतमारे, पर्यवेक्षिका नीलिमा सांगोले, व सभी संचालक मंडल ने अभिनंदन किया, यह जानकारी प्रसिद्धीप्रमुख स्वप्नील देवलसी ने दी.

Related Articles

Back to top button