विदर्भ

खुले में शौच को बैठना युवक को पडा भारी

बाघ के हमले में मौत

तिमूर वनपरिक्षेत्र के खानगांव की घटना
चिमूर/दि.16– चिमूर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले व स्थानिक शेगाव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले तथा तहसील के खानगांव में अपने खेत में चौकीदारी करने गए एक व्यक्ति को रात में शौच आने से खेत परीसर में नाले के किनारे अंधेरे में शौच के लिए बैठना उसकी जान पर बन आयी. बाघ ने अंधेरे का फायदा उठा कर उस व्यक्ति पर हमला कर उसे जान से मार डाला. यह घटना तहसील में 15 मई की रात घटित हुई.

जानकारी के अनुसार खानगांव निवासी मृतक अंकुश श्रावण खोब्रागडे (34) को बाघ ने मारने की घटना उजागर हुई है. स्थानीय नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार अपने खेत में रात में चौकीदारी करने के लिए सोने गया था. कल 14 मई की रात हमेशा की तरह भोजन कर वह सोने के लिए अपने खेत में गया था. मध्यरात को उसे शौच आने पर खेती से लगे नाले के किनारे जाकर वह बैठ गया. मगर परिसर में शिकार के लिए भटकने वाले बाघ को शौच के लिए बैठा व्यक्ति है या जानवर यह नहीं जान पाया. उसने पीछे से हमला कर अंकुश को जगह पर ही मार दिया. सुबह सात बजे तक मृतक अंकुश घर वापस नहीं आने के कारण उसका भाई खेत में गया जहां झोपडी में उसकी चप्पल व मोबाइल बाहर पडा हुआ दिखाई दिया. तब उसकी खोज की गई.

नाले के पास मिली लाश
अंकुश की खोज करते हुए उसका भाई नाले के पास गया तो उसे नाले के पास मृतक अंकुश की लाश दिखाई दी. जिसके बाद इसकी जानकारी उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन शेगांव में व वनविभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का पंचनामा किया. ग्रामीणों कि मांग के चलते थोडी देर के लिए तनाव की स्थिती निर्माण हो गयी थी. वन कर्मचारियों ने नागरिकों की मांग मानने के बाद ही मृतक की लाश देरी से उठाई गयी. इसी तरह वन विभाग की ओर से परिवार को तत्काल आर्थिक मदद की गयी. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण जिला अस्पताल चिमूर भिजवाया गया. घटना स्थल पर ट्रैप कैमरा लगाया गया है तथा आगे की जांच वन विभाग की ओर से की जा रही है. इस समय थानेदार योगेंदरसिंग यादव, एस.बी.हजारे, सहायक वन संरक्षक ब्रह्मपुरी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर, शिंदेवाही, के.बी.देऊरकर वनपरिक्षेत्र अधिकारी चिमूर व वनकर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button