राजुरा बाजार में छह दिवसीय उद्योजकता विकास प्रशिक्षण
महाबैंक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था का आयोजन
वरुड/दि.16 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र व ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार व्दारा प्रायोजित महाबैंक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था अमरावती व्दारा छह दिवसीय उद्योजकता विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. यह आयोजन वरुड तहसील स्थित राजुरा बाजार में किया गया था. कार्यक्रम में 30 महिलाओं ने सहभाग लिया. प्रशिक्षण संस्था के संचालक निखिल भस्मे ने इस अवसर पर महिलाओं को संस्था के उपक्रम व महिलाओं का आर्थिक विकास कैसे हो, इस विषय पर मार्गदर्शन किया.
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार व्दारा 7 से 13 मार्च तक विश्व महिला सप्ताह घोषित किया गया था. जिसके अंतर्गत महाबैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्था व्दारा महिलाओं के लिए 7 दिनों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसका समापन 13 मार्च को किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर गजभिए सर विभाग प्रमुख पंचायत समिति वरुड उपस्थित थे. सम्मेलन का संचालन व आभार प्रदर्शन दीपक माहुरे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनिता तरारे, धनंजय पांडे, रुपाली मुदगल, गजेंद्र बोबडे ने प्रयास किए.