विदर्भ

देवी पॉर्इंट परिसर में छह दिन पर्यटन पर पाबंदी

(devi point) चिखलदरा के इस परिसर में दो मरीज कोरोना पॉजिटीव

प्रतिनिधि/ दि.२० 

चिखलदरा – विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा शहर के खुबसुरत देवी पॉर्इंट परिसर में दो मरीज कोरोना पाजिटीव पाये गए, जिसकी वजह से स्थानीय प्रशासन ने ६ दिन के लिए इस पूरे परिसर में पाबंदी लगाई है. ग्रामीण क्षेत्र में काफी तेजी से कोरोना वायरस अपने पाव पसार रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में वृध्दि हो रही है, आज फिर विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा परिसर के देवी पॉर्इंट परिसर में दो मरीज में लक्षण दिखाई देने पर पहले उन्हें क्वारेंटाइन किया गया था, उसके बाद रिपोर्ट आने पर वे कोरोना पाजिटीव पाये गए. इस क्षेत्र में प्रभावित लोगों से कोरोना महामारी न फैलने पाये, इस बात का ध्यान रखते हुए इस पर्यटन क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. यहां के अतिआवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी व्यवसाय पर पाबंदी लगाई गई है. बेवजह घर से बाहर निकालकर घुमने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश यहां की प्रोजेक्ट अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी डॉ.मिताली सेठी ने दिये है.

Related Articles

Back to top button