विदर्भ

१७ दिनों से लापता पेंटर का मिला कंकाल

जानवरों ने खा लिया था पूरे शरीर का मांस

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२६ -जिले के पुसद शहर में आनेवाले कारला रोड के चिंतामणी मंदिर की टेकड़ी पर मंगलवार को युवक का कंकाल (Young man’s skeleton) मिलने से सनसनी मच गई. मृत युवक की शिनाख्त निखिल बलिराम खाडे के रूप में हुई है. वह महात्मा फुले सोसायटी कवडीपुरा का रहनेवाला बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार निखिल बीते ६ अगस्त को घर में किसी को भी कोई जानकारी ना देते हुए बाहर निकल गया था. परिजनों ने उसको जगह-जगह ढूंढा. लेकिन उसका कहीं पर भी अता पता नहीं लग पाया. निखिल शहर में पेंटींग (Painting) का काम करता था. निखिल के लापता होने की शिकायत ७ अगस्त को उसके बड़े भाई पंकज ने ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज करायी थीं.
इसी दौरान निखिल का मोबाईल घर में ही मिला. जिसमें उसने एक संदेश लिखकर रखा था कि कर्ज के बढ़ते बोझ से वह परेशान है और आत्महत्या करने का कदम उठा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसको ढूंढने की कोशिश आरंभ की. इस बीच २३ अगस्त को निखिल के पड़ोस में रहनेवाले भाऊ राठोड ने चिंतामणी मंदिर (Chintamani Temple) के सामने टेकड़ी पर वडसद जंगल में कोई मृत पड़ा होने की जानकारी पंकज खाडे को दी. जिसके बाद वह ग्रामीण पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचा और शव की शिनाख्त की. इस समय निखिल के शरीर का मांस जानवरों ने खा लिया था. केवल हड्डीयों का ढांचा यानि कंकाल ही नजर आ रहा था. इस हड्डीयों के ढांचे पर पैंट, शर्ट और गले में अटकी हुई रस्सी देखने को मिली. पंकज खाड़े की शिकायत पर पुसद ग्रामीण पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. ग्रामीण के थानेदार संजय चौबे के मार्गदर्शन में पीएसआय भाऊ वंजारे मामले की जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button