विदर्भ

आसमानी बिजली नीम के पेड़ पर गिरी

११ मजदुर बाल बाल बचे

कारंजा (वर्धा) दि.११ – खेत में काम करते समय अचानक बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश ने दस्तक दी़ बारिश से बचने करीब 11 मजदूर नीम के पेड के  निचे रुक गए़ इसी दौरान कुछ ही दूरी पर गाज गिरने से मजदूरो की जान हलक में आ गई़ सौभाग्यवश सभी मजदूर बाल बाल बच गए़ इनमें से चार मजदूर मामूली रुप से आहत होने की जानकारी है़ उक्त घटना तहसील के शेलगांव (लवणे) की बताई गई़
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी हरीकिशन हिंगवे के खेत में मजदूर काम पर गए थे़ शनिवार की दोपहर अचानक बिजली के कडकडाहट के साथ बारिश ने दस्तक दी़ बारिश से बचने के लिए सभी मजदूर नीम के पेड के नीचे खडे हो गए़ परंतू इसी दौरान पेड से कुछ ही दूरी पर अचानक गाज गिर गई़ जोर से हुई आवाज से सभी मजदूरो में हडकम्प मच गया़ साथ ही डर के मारे सभी की जान हलक में आ गई़ इनमें से चार मजदूरो मामूली रुप से आहत भी हुए़ यह घटना ध्यान में आते ही सभी मजदूरों को कारंजा के निजी अस्पताल में उपचारार्थ लाया गया़ पश्चात ईलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया़ मजदूरों में वंदना हिंगवे, इंदिरा हिंगवे, पद्मा हिंगवे, पुष्पा बन्नगरे, सुनील कडवे, संगीता कुडवे, मोनु डोंगरे, सुलेखा डोंगरे, विष्णु ढोले, रेखा ढोले, गजानन ढोले का समावेश था़ सौभाग्यवश इस घटना में किसी प्रकार की जिवितहानी नहीं घटी़

Related Articles

Back to top button