विदर्भ

ऑनलाइन बिल भरा तो स्मार्ट फोन और स्मार्ट वॉच

महावितरण की ग्राहकों के लिए योजना

नागपुर /दि. 27– बिजली उपभोक्ता लंबी कतार में खडे रहने के बेहतर समय, श्रम और पैसों की बचत करते हुए डिजिटल तरीके से बिजली बिल भरने को प्राथमिकता दे रहे है. ग्राहक डिजिटल तरीके से बिजली बिल भर सकें, इसके लिए महावितरण की ओर से वेबसाइट, महावितरण मोबाइल ऐप की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई है. ग्राहकों को देय रकम पर 0.25 प्रतिशत डिजिटल बिजली बिल पेमेंट डिस्काउंट दी जाती है. इससे वर्तमान में राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक बिजली ग्राहक ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. यह प्रमाण बढाने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से महावितरण ने लकी डिजिटल ग्राहक योजना शुरु की है.

* बकायादार ग्राहक अपात्र
इस योजना की समयावधि में ग्राहक नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआय, वॉलेट, कैश कार्ड, एनएसीएच, क्यूआर कोड, एनईएफटी, आरटीजीएस के जरिए ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. हालांकि, बिजली बिल के बकाएदार ग्राहक इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. यह योजना सार्वजनिक जलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट ग्राहकों के लिए नहीं है.

* स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच मिलेगी
इस योजना के तहत निकले जानेवाले प्रत्येक लकी ड्रॉ में प्रत्येक उपविभागनिहाय पांच विजेताओं का चयन किया जाएगा. इन विजेताओं को स्मार्टफोन व स्मार्ट वॉच का उपहार दिया जाएगा.

* योजना किसके लिए, क्या है समायवधि?
1 जनवरी से 31 मई 2025 तक की समयावधि में लगातार तीन या इससे अधिक बिजली बिल का भुगतान करके योजना के लाभ का मौका ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

* लकी ड्रॉ पर एक नजर
– इस योजना में शामिल होने के लिए हर महीने एक समान यानी लगातार तीन या तीन से अधिक महीने बिजली बिल का भुगतान करना जरुरी है.
– बिजली बिल की न्यूनतम रकम 100 रुपए होना जरुरी है. एक ग्राहक क्रमांक केवल एक उपहार के लिए पात्र होगा.
– विस्तृत नियम व शर्तो के लिए महावितरण की वेबसाइट महाडिस्कॉम डॉट इन से संपर्क कर सकते है.

* ऑनलाइन कहीं से भी बिल का भुगतान
बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कतार में लगकर अपना समय और श्रम बर्बाद करने के बजाए ग्राहक ऑनलाइन तरीके से कभी भी और कहीं से भी अपने बिजली बिल का नियमित रुप से भुगतान करके इस योजना में शामिल हो सकते है और आकर्षक उपहार हासिल करने का मौका पा सकते है.
– योगेश विटनकर, उपमुख्य जनसंपर्क अधिकारी, महावितरण, नागपुर.

Back to top button