विदर्भ

खोलापुर के पुर्णा नदी से की जा रही रेती तस्करी

बैलगाडी और ट्रैक्टर के माध्यम से की जाती है ढुलाई

* निलामी नहीं, लाखों के राजस्व का शासन को चुना
* प्रशासन जानबुझकर कर रहा अनदेखी
* गांववासियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
खोलापुर/ दि.2 – खोलापुर स्थित पूर्णा नदी के रेती घाट की निलामी नहीं हुई है. यहां से अवैध तरीके से उत्खनन कर बैलगाडी और ट्रैक्टर के माध्यम से रेती की ढुलाई की जा रही है. जिसे शासन को लाखों रुपए के महसूल का नुकसान हो रहा है. बडे पैमाने में रेती तस्करी होने के बाद भी प्रशासन व्दारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही. इस ओर ध्यान देकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर भातकुली के तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
खोलापुर स्थित पुर्णा नदी के रेती घाट की निलामी नहीं हुई है. फिर भी यहां से अवैध तरीके से रेती का उत्खनन कर बैलगाडी और ट्रैक्टर के सहारे रेती की तस्करी की जा रही है. इससे सरकार को भारी मात्रा मे महसूल का नुकसान हो रहा है और प्रकृती को भारी हानी पहुंचने के साथ ही गांव की सड़के खराब हो रही है. इतना ही नहीं, तो सड़क दुर्घटनाएं भी बड़ गई है. इसे तत्काल रोके नहीं, तो गांववासियों के साथ तीव्र आंदोलन किया जायेंगा. इसके लिये महसूल प्रशासन जिम्मेदार रहेंगा, ऐसी भी चेतावनी भातकुली के तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में गांववासियों ने दी है.

Related Articles

Back to top button