विदर्भ

महाराष्ट्र एक्सप्रेस से चांदी की तस्करी, दो गिरफ्तार

चांदी का बाजार मूल्य 9 लाख रुपए

नागपुर/दि.10– महाराष्ट्र एक्सप्रेस से सफर करने वाले दो व्यक्तियों के पास से रेलवे सुरक्षा दल ने 41.23 किलो चांदी इतवारी रेलवे स्टेशन पर जब्त किए. इस चांदी का बाजार मूल्य 9 लाख रुपए है. इस प्रकरण में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में चुनाव रहने से रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में विशेष जांच अभियान शुरु किया है. इसके लिए एक दल तैयार किया गया है. रेलवे स्टेशन पर आनेवाले संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है. आरपीएफ का दल बुधवार को विविध ट्रेनों की जांच कर रहा था तब उन्हें चांदी तस्करी की जानकारी मिली. उन्होंने महाराष्ट्र एक्सप्रेस के दल पर ध्यान रखा. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर आते ही दो यात्रियों से 41.23 किलो चांदी जब्त की गई. इसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जाती है. यह कार्रवाई निरीक्षक एस.ए. राव, नंद बहादुर, उपनिरीक्षक विवेक मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक के. के. निकोडे, प्रधान आरक्षक उपेंद्र काथोते, आरक्षक बंसी हलमारे व आरक्षक प्रीतम के दल ने की.

Related Articles

Back to top button