विदर्भ

रेती तस्करी कर रहा टिप्पर जब्त

रेत तस्कर पर फौजदारी मामला दर्ज

* राजस्व विभाग ने की कार्रवाई
चांदूर बाजार /दि.20- तहसील में रेती व मुरुम जैसे गौण खनिजों की अवैध ढुलाई का काम जारी रहने के चलते राजस्व विभाग ने इस पर अंकुश लगाने हेतु धडक अभियान चलाते हुए जब्ति की कार्रवाई करनी शुरु की है. इसी के तहत चांदूर बाजार के तहसीलदार द्बारा रेती व मुरुम के अवैध उत्खनन व तस्करी को प्रतिबंधित करने हेतु नियुक्त किए गए पथक ने कल शुक्रवार 19 मई की सुबह 10.30 बजे हैदतपुर गांव में एक ब्रास रेती की अवैध ढुलाई कर रहे टिप्पर क्रमांक एमएच-01/एल-3167 को जब्त करते हुए चांदूर बाजार पुलिस थाने में लाकर जमा करवा दिया. साथ ही टिप्पर चालक व मालिक रोशन नंदकिशोर किटूकले (फुबगांव) के खिलाफ पुलिस थाने में फौजदारी मामला भी दर्ज कराया गया.
यह कार्रवाई प्रभारी तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, कुरलपुर्णा के पटवारी हरिश तलकीत व तहसील कार्यालय के वाहन चालक नंदकिशोर पावडे के पथक द्बारा की गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, जारी पखवाडे के दौरान राजस्व विभाग द्बारा की गई यह पांचवी कार्रवाई है. जिसके चलते रेती व गिट्टी की अवैध खुदाई व ढुलाई करने वाले लोगों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button