चंद्रपुर/दि. 9 – सीसीआय व कपास उत्पादक पणन महासंघ द्वारा राज्य के 109 कपास खरीदी केंद्रो के माध्यम से अब तक 20 लाख क्विंटल कपास की खरीदी की गई है. राज्य में कितने खरीदी केंद्र शुरु किए जाए इस पर प्रश्न निर्माण हो रहा था. जिसकी वजह से कपास खरीदी में देरी हुई. पहले चरण में समाधानकारक कपास खरीदी की गई. सीसीआय ने 17.50 लाख क्विंटल व पणन महासंघ ने 22 हजार 161 क्विंटल कपास की खरीदी की है.
पणन महासंघ ने इस समय कर्मचारियों की किल्लत की वजह से 30 केंद्र शुरु किए है. यह संख्या 36 तक ले जाने का प्रयास शुरु है. 30 केंद्रो पर खरीदी की जा रही है. 27 नवंबर से 2 लाख 22 हजार 161 क्विंटल कपास की खरीदी की गई थी. जिसमें 7 हजार 559 किसानों से पणन महासंघ ने कपास की खरीदी की. गुरुवार को 2256 किसानों से कपास खरीदी की गई. उसके पश्चात खरीदी बंद कर दी गई थी. अब सोमवार से पूर्ववत खरीदी शुरु कर दी गई है. भारतीय कपास महामंडल ने राज्य में चरणबद्ध खरीदी शुरु की. जिसमें सीसीआय के खरीदी केंद्रो की संख्या 79 तक पहुंच चुकी है. राज्य में अब तक 74 हजार 75 किसानों से 17.50 लाख क्विंटल कपास की खरीदी की गई है.