विदर्भ

नागपुर डिवीजन के 16 रेलवे स्टेशनों पर सौर संयंत्र होगे स्थापित

मंडल रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने हरित उर्जा पहल की घोषणा की

नागपुर/दि.18– ऊर्जा दक्षता की दिशा में मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने 16 दूरस्थ और छोटे रेलवे स्टेशनों पर सौर संयंत्रो की स्थापना की घोषणा की है. मंडल रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में और वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य), महेश कुमार और सहायक मंडल विद्युत अभियंता (एसए) संजीव मानकर के समर्पित प्रयासों से मंडल ने अपने संचालन को शक्ति प्रदान करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों का उपयोग करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

घोडाडोंगरी, मुलताई, जौलखेडा, धाराखोह, पोलापत्थर, मरामझिरी, ताकू, डोडरामोह, बार्बटपुर, बुटीबोरी, चांदुर और धामणगांव सहित स्टेशनों पर स्थापित सौर संयंत्रो की कुल क्षमता 138 किलोवैट है. जो मंडल की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 1.465 मेगावैट में योगदान करती है. विशेष रुप से यह उपलब्धि मध्य रेलवे के किसी भी मंडल द्वारा प्राप्त की गई उच्चतम सौर ऊर्जा क्षमता का प्रतीक है. 92,300 युनिट बिजली के वार्षिक उत्पादन के साथ इन सौर संयंत्रो से लगभग 7,29,000 रुपए की लागत बचत हुई है. जबकि सालाना 60.5 टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आई है. इसके अलावा 330 किलोवैट की अनुमानित क्षमता के साथ अतिरिक्त 31 दूरस्थ और छोटे स्टेशनो पर सौर स्टेशन स्थापित करने का प्रयास नागपुर मंडल कर रहा है. एक बार चालू होने के बाद इन स्टेशनों से सालाना 2,25,622 युनिट बिजली पैदा होने का अनुमान है. जिससे रेलवे क्षेत्र के हरित ऊर्जा अपनाने की स्थिति बेहतर होगी.

Related Articles

Back to top button