विदर्भ

पटरी पर काम के कारण कुछ रेलगाडियां रद्द

खराशिया-राबर्टसन के बीच शुरु है चौथी लाइन का काम

नागपुर दि.18 – दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर विभाग के खराशिया-राबर्टसन स्टेशन के बीच शुरु चौथे रेलवे लाइन के काम के कारण कुछ रेलगाडियां रद्द की गई है और कुछ रेलगाडियों को मार्ग बदले गए हैं.
रेलगाडी क्रमांक 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमु पैसेंजर रेलगाडी 25 जनवरी तक रद्द की गई. इसी तरह 08862 झारसुगुडा-गोंदिया पैंसेजर रेलगाडी, 12870 हावडा-मुंबई 21 को हावडा से छूटने वाली रेलगाडी रद्द की गई. 12869 मुंबई-हावडा (23 जनवरी), 12767 नांदेड-संतरागाछी (24 जनवरी), 12768 संतरागाछी-नांदेड (19 व 26 जनवरी), 20917 इंदौर-पुरी (18 जनवरी), 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस (20 जनवरी), 22843 बिलासपुर-पटना (21 जनवरी), 22844 पटना-बिलासपुर (23 जनवरी), 20822 संतरागाछी-पुणे (22 जनवरी), 20821 पुणे-संतरागाछी (24 जनवरी) को रद्द की गई है.
इसी तरह रेलगाडी क्रमांक 12222 हावडा-पुणे दुरोंतो गाडी 20 व 22 जनवरी को हावडा से 2 घंटा देरी से छुटेगी. 12262 हावडा-मुंबई दुरोंतो रेलगाडी 18, 19 व 21 जनवरी को हावडा से 2 घंटा देरी से छोडी जाएगी. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 18 व 22 जनवरी को सिंकदराबाद से 1.30 घंटे देरी से निकलेगी. 12859 मुंबई-हावडा गितांजलि एक्सप्रेस 23 जनवरी को रायपुर, लाखोली, टिटलागढ, संबलपुर, झारसुगुडा इस परिवर्तित मार्ग से जाएगी. 12860 हावडा-मुंबई गितांजलि एक्सप्रेस 24 जनवरी तक झारसुगडा, संबलपुर, टिटलागढ, लाखोली, रायपुर इस मार्ग से गुजरेगी

Related Articles

Back to top button