विदर्भ

सोंटू जैन की सुप्रीम कोर्ट में गुहार

पुलिस व्दारा ‘मनी ट्रेल’ की जांच

* और कुछ बुकियों से लिंक का चला पता
नागपुर/दि.07– ऑनलाइन गेमिंग के रैकेट में फंसाकर एक व्यवसायी के साथ 58 करोड रुपए की जालसाजी करनेवाले अनंत उर्फ सोंटू जैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हर तरह के प्रयास शुरु किए है. उसने अब सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. वहां 9 अक्तूबर को सुनवाई होनेवाली है.
सोंटू के मनी ट्रेल की जांच करनेवाले क्राइम ब्रांच को सोंटू का नागपुर और गोंदिया के कुछ बुकियों से कनेक्शन रहने का पता चला है. उनसे भी जल्द पूछताछ होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ अब तक पुलिस को फरार सोंटू का सुराग नहीं मिला है. 26 सितंबर को मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने सोंटू की अंतरिम जमानत खारिज कर दी थी. यह जानकारी मिलते ही सोंटू नागपुर से फरार हो गया था. तब से उसकी पुलिस तलाश कर रही है. 30 सितंबर को सोंटू ने अग्रमी जमानत मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. वहां से उसकी याचिका रद्द करने के लिए पुलिस ने कमर कसी है. सोंटू के साथ ही गोंदिया के हवाला कंपनी का कर्मचारी, बी. पटेल का कर्मचारी विक्की भी लापता है. विक्की यह गोंदिया का हिस्ट्री शीटर है. वह गोंदिया के बुकियों के लिए काम करता है. गोंदिया के अधिकांश बुकी विक्की के माध्यम से ही व्यवहार करते हैं. विक्की लंबे समय से सोंटू से संपर्क में था. 26 सितंबर से वह भी गायब रहन से गोंदिया के बुकी ने ही सोंटू को भगाने में सहायता की रहने का संदेह पुलिस को है. सनी नाम का बुकी भी सोंटू का दोस्त है. उसी ने सोंटू को वाहन उपलब्ध कर दिए जाने का संदेह है. 26 सितंबर को सुबह कोर्ट का निर्णय आने के पूर्व सोंटू रामटेक पहुंच गया था. पश्चात हाईकोर्ट के फैसले की जानकारी मिलते ही वह फरार हो गया, ऐसी जानकारी सूत्रों की है.

Related Articles

Back to top button