विदर्भ

सोंटू जैन की 80 करोड की संपत्ति होगी जब्त

सट्टा बुकी को फरार घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरु

नागपुर /दि.31– ऑनलाइन जुएं में फंसाते हुए एक व्यापारी के साथ 58 करोड रुपए की जालसाजी करने वाले गोंदिया निवासी सट्टा बुकी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन की करीब 80 करोड रुपए की संपत्ति को अब पुलिस द्बारा जब्त किया जाएगा. साथ ही सोंटू जैन को फरार घोषित करने की प्रक्रिया भी पुलिस द्बारा शुरु कर दी गई है.
बता दें कि, नागपुर निवासी व्यापारी के साथ जालसाजी करने को लेकर अपराधिक मामला दर्ज होने के बाद सोंटू जैन दुबई भाग निकला था. वहीं अपराधिक मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोंटू जैन के घर पर छापा मारकर नगद रकम सहित 40 करोड रुपए के आभूषण भी जब्त किए थे. जांच के दौरान ही पता चला कि, सोंटू जैन के नाम पर गोंदिया में 40 करोड रुपए मूल्य के 16 भूखंड भी है और इन सभी भूखंडों की उसने इसी वर्ष खरीदी की थी. ऐसे में अब पुलिस द्बारा उसे नागपुर वापिस लाने के प्रयास शुरु किए गए है. जिसके तहत सोंटू के खिलाफ लूकआउट सर्क्यूलर जारी किया गया. वहीं दुबई में रहते हुए सोंटू जैन ने दाउद गिरोह के सदस्य नावेद की सहायता से टूरिस्ट विजा को बढवा लिया. जिसके लिए नागपुर में रहने वाले बुकी बिंदू द्बारा भी सोंटू जैन को सहायता किए जाने की जानकारी है. हालांकि अब तक नागपुर पुलिस ने बिंदू नामक सट्टा बुकी से कोई पूछताछ नहीं की है.

Related Articles

Back to top button