विदर्भ

गन्ने की फसल में ३४५ गांजे के पौधों की बुआई

हापसापुर गांव की घटना

  • हिंगोली पुलिस ने किया किसान को गिरफ्तार

हिंगोली/दि. १९ – हिंगोली जिले के आपसापुर गांव में गन्ने के एक खेत में गांजे की फसल की बुआई की थी. इस बात की पुलिस को भनक लगते ही गांजे की फसल को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर गांजे की फसल लेने वाले किसान को भी गिरफ्तार किया है. हिंगोली जिले स्थित आपसापुर गांव के एक किसान ने अपने खेत में ३४५ गांजे के पौधों की बुआई की थी. इसकी जानकारी हिंगोली पुलिस को मिलते ही पुलिस ने गांजे के ३४५ पौधे जब्त किये है. गांजे की खेती की बुआई करने वाले किसान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि ३४५ गांजे के पौधों की कीमत लगभग २१ लाख ७३ हजार रुपए है. पिछले तीन माह में गांजे के पौधों की बरामदगी का यह तीसरा मामला है. बगैर अनुमति गांजे की बुआई करने वालों को कानून में २० साल की सजा का प्रावधान है. बताया जाता है कि मराठवाडा स्थित हिंगोली जिला दो दशक पहले कपास की खेती के लिए विख्यात था और हिंगोली को मराठवाडा का मैनचेस्टर भी कहा जाता था. यहां कपास पर आधारित लगभग २० से ज्यादा उद्योग थे, लेकिन एक किसान ने गन्न के खेत में गांजे की बुआई कर मराठवाडा के दामन पर दाग लगा दिया है.

Related Articles

Back to top button