विदर्भ

सोयाबीन को अधिकतम 8300 तथा न्यूनतम 4000 रू. भाव मिला

कृषि उपज मंडी समिति के सोयाबीन के कारण सुनहरे दिन

  • एपीएमसी में 10 हजार 720 बोरो की आवक हुई

दर्यापुर/दि.23 – दर्यापुर कृषि उपज मंडी समिति में फिलहाल केवल सोयाबीन की आवक हो रही हैे अकोला, अकोट,अंजनगांव, मूर्तिजापुर, सिंधी, इसापुर, अचलपुर आदि जगह के किसान यहां सोयाबीन ला रहे है. जिसके चलते सोमवार को मंडी में 10 हजार 730 बोरों की आवक दर्ज की गई.एपीएमसी सभापति बाबाराव पाटिल बरवट ने कहा कि वर्तमान में बाजार में कोई कृषि नहीं है. इसलिए मंडी परिसर सोयाबीन से पटा है. सोमवार को सोयाबीन को अधिकतम 8300 रूपये तथा न्यूनतम 4000 रूपये प्रति क्विंटल भाव मिला है.

अन्यथा प्रशासक होगा नियुक्त

कृषि उपज मंडी समिति सभापति बाबाराव पाटिल बरबट, उपसभापति नंदू पाटिल ब्राम्हणकर व सभी संचालको के मार्गदर्शन में कामकाज सुचारू है. समिति के चुनाव के कारण संचालक मंडल को फिर से 6 माह का एक्टेंशन नियुक्त किया जा सकता है. लेकिन आज कृषि उपज मंडी समिति को सोयाबीन की वजह से सुनहरे दिन आ गये है. इसे लेकर कोई दो राय नहीं है.

Related Articles

Back to top button