विदर्भ

पिछले वर्ष की तुलना में सोयाबीन का 1 लाख हेक्टेयर से बढा क्षेत्र

राज्य में मूंग और उडद का क्षेत्र घटा

वाशिम/दि.28-राज्य में पिछले दो वर्ष से सोयाबीन के दरों में भारी गिरावट आ गई है. लेकिन ऐसा होने पर भी इस बार राज्य के किसानों ने सोयाबीन की बुआई पर अधिक जोर दिया है. सोयाबीन के क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र बढा है. राज्य में पिछले साल 48 साल 48 लाख 33 हजार 335 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई हुई थी. इस बार 49 लाख 37 हजार 782 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई हुई है. बतादें कि, राज्य में औसतन 142 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की बुआई होती है. गतवर्ष की तुलना में इस बार 96 प्रतिशत बुआई हुई है. कपास, मक्का, धान और तुअर इन मुख्य फसलों की फसल पिछले वर्ष की तुलना में समाधानकारक है. तथा सोयाबीन का क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बढा है. राज्य में औसतन 41 जाख 49 हजार 912 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई अपेक्षित होती है. वास्तव में 17 अगस्त तक 49 लाख 37 हजार 782 हेक्टेयर पर सोयाबीन की बुआई हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में यह प्रमाण 102 प्रतिशत, तथा क्षेत्र की तुलना में 1 लाख 4 हजार 447 हेक्टेयर से अधिक है.

मूंग और उडद का क्षेत्र घटा
इस बार समय पर बारिश नहीं होने से राज्य में मूंग और उडद की फसल का क्षेत्र घटा है. राज्य में मूंग की औसतन 3.93 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से केवल 1.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हो पाई. इसलिए इस वर्ष मूंग उत्पादन में भारी गिरावट होने वाली है. उडद फसल का भी क्षेत्र घटा है. इस बार 3.70 लाख हेक्टेयर में से केवल 2.46 लाख हेक्टेयर पर उडद की बुआई हुई है.

Related Articles

Back to top button