विदर्भ

धारणी तहसील में सोयाबीन फसल खतरे में

किसानों ने तहसीलदार पटोले को दिया निवेदन

परतवाड़ा/दि.३ – धारणी तहसील में बीते २० दिनों से लगातार अतिवृष्टि होने से सोयाबीन फसल पर इल्लियों का प्रकोप होने से पत्तियां पीली पडऩे लगी है. जिससे आदिवासी किसान संकट में घिर गए है. धारणी के तहसीलदार अतुल पटोले को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन देकर सोयाबीन खेतों का पंचनामा करने की मांग की है. धारणी, टिगंर्या, धूलघाट, कुसूमकोट, दहेंडा, भोकरबर्डी, टिटम्बा, खापरखेडा, पानखाल्या, गंभेरी, मांडू, साद्राबाड़ी, मांडवा, शिरपुर, घुटी, तलई खेत परिसर में सोयाबीन फसल पर खतरों के बादल मंडरा रहे है. जिससे किसान आर्थिक संकट में घिर गए है. किसानों को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय अशोक गुप्ता, सागर गुप्ता, रोहित पाल, शक्ति गुप्ता, महेंद्र मालवीय, अनिकेत गुप्ता, मुकेश मालवीय मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button