बारिश के अभाव में सोयाबीन उत्पादक किसान चिंता में
तहसील में 49 हजार 494 हेक्टयर में की गई बुआई
नांदगांव खंडेश्वर/दि.13 – किसानों के खेतों में इन दिनों सोयाबीन फसल लहलहाते दिखाई दे रही है. किंतु कुछ दिनों से अचानक बारिश गायब हो जाने से सोयाबीन की फसल पर असर होने की संभावना जाताई जा रही है. फिलहाल सोयाबीन की फसल पर फूल दिखाई दे रहे है. किंतु बारिश के अभाव में सोयाबीन फसल के उत्पादन पर इसका परिणाम हो सकता है ऐसा भय किसानों में व्याप्त है.
सोयाबीन की फसल के साथ अन्य फसल पर भी इसका असर होने की संभावना है. परिणामस्वरुप अन्य फसल जैसे कपास आदि पर भी असर हो सकता है. कपास की फसल पर अभी पत्तियां और फूल तथा बोंडे तैयार होने की अवस्था में है. किंतु बारिश के अभाव में कपास की फसल की पत्तियां गलने का खतरा निर्माण हो रहा है. परिसर के किसानों के अनुसार तहसील में 49 हजार 494 हेक्टयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई की गई है तथा 6 हजार 170 हेक्टयर क्षेत्र में कपास की बुआई की गई है. 9 हजार 226 हेक्टयर क्षेत्र में तुअर तथा 428 हेक्टर क्षेत्र में मूंग व 356 हेक्टयर क्षेत्र में उडद की बुआई की गई है.