विदर्भ

30 मार्च से डोंगरगढ के लिए विशेष ट्रेन

एक्सप्रेस को मिलेगा स्टॉपेज

गोंदिया /दि.27– आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्री की शुरुआत हो रही है. छत्तीसगढ राज्य के डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि को बंगलेश्वरी देवी दर्शन के लिए छत्तीसगढ राज्य सहित पडोसी महाराष्ट्र, तेलंगणा और मध्यप्रदेश राज्य के श्रद्धालुओं की भारी भीड रहती है. इसे देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बंगलेश्वरी धाम डोंगरगढ के लिए कुछ विशेष टे्रन की सुविधा की गई है. साथ ही इस मार्ग की सभी एक्सप्रेस ट्रेन को डोंगरगढ में स्टॉपेज दिया गया है, ऐसा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के वाणिज्य व्यवस्थापक ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा घोषित किया है.
चैत्र नवरात्रि निमित्त 30 मार्च से 6 अप्रैल की कालावधि में डोंगरगढ के मां बंगलेश्वरी मंदिर में जाने वाले लोगों के लिए रेल प्रशासन की तरफ से कुछ ट्रेनों का विस्तार और कुछ ट्रेनों को अस्थायी स्टॉपेज देने की सुविधा उपलब्ध कर दी जाने वाली है. डोंगरगढ रेल्वे स्टेशन पर 30 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान स्टॉपेज दिये गये ट्रेनों में गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू रायपुर तक, रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू गोंदिया तक बढाई गई है. डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू तथा दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू विशेष ट्रेन भी चलायी जाएगी. अस्थायी ट्रेनों में विलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, विलासपुर-बिकानेर एक्सप्रेस, विलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, विलासपुर-पुणे एक्सप्रेस और पुणे-विलसपुर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस, इतवारी-विलासपुर एक्सप्रेस में भी अस्थायी कोच की सुविधा दी जाने वाली है.
रविवार 30 मार्च से 6 अप्रैल की कालावधि के लिए अतिरिक्त बुकिंग क्लर्क, टिकट जांच के लिए व साधारण कर्मचारी और सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा पेयजल व स्वच्छता गृह की व्यवस्था, रेल्वे सुरक्षा दल और स्काउड व गाइड टीम तैनात की जाने वाली है. इसके अलावा दरेकसा और सालेकसा में ट्रेन का संचालन और गति नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाने वाला है. जिससे सभी ट्रेन अपनी निर्धारित समय पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस बाबत रेल्वे विभाग द्वारा सावधानी बरती जाने वाली है, ऐसा भी दिलीप सिंग ने कहा है.

Back to top button